bank News

Sbi Launch – SBI KAVACH Personal loan Scheme for covid treatments

दोस्तों इस कोरोनावायरस चलते तकरीबन सभी लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | कोरोना के चलते बहुत लोगों के घरों में मेडिकल एमरजैंसी आ गई है |

पैसों की कमी की वजह से वह अपना इलाज नहीं कर पा रही हैं | दोस्तों क्या आप भी करोना संक्रमित हैं यह आपकी फैमिली में कोई करोना से संक्रमित है | पैसों की कमी की वजह से आप उसका इलाज नहीं करा पा रहे हैं | तो आपके लिए एक खुशखबरी है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर के लिए लेकर आया है एसबीआई कवच लोन (SBI KAVACH Personal loan Scheme)

यह लो स्पेशल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लेकर आया है अपने उन कस्टमर के लिए जिनके घर में या फिर वह खुद कोरोना से संक्रमित है

SBI KAVACH Personal loan लेकर आप अपने या फिर अपने फैमिली मेंबर का इलाज करा सकते हैं \ यह लोन आप कैसे और कहां जाकर अप्लाई कर सकते हैं मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा

लोन के बारे में जानकारी

01/04/2021 के बाद आप एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal loan Scheme)ले लेकर आप या फिर आपकी फैमिली में से कोई भी

कोरोना से संक्रमित वह हो उसका इलाज करा सकते हैं |

Purpose

For Covid treatment of self or family member who are found Covid Positive on or after 01.04.2021

चलो कहां पर अप्लाई कर सकते हैं

दोस्तों यह लो आप अप्लाई कर सकते हैं अपनी SBI branch जाकर

या फिर अगर आप योनो एप्लीकेशन से भी इस लोन को अप्लाई कर सकते हैं | लेकिन आप यह लोन तभी अप्लाई कर पाएंगे योनो एप से जब आपको Pre-approved ऑफर मिला होगा |

यह लोन कौन ले सकता है

यह लोन लेने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर होने चाहिए और आपका सैलरी अकाउंट ,

पेंशनर अकाउंट, या फिर सेविंग अकाउंट ,

(Customers of the Bank such as Salaried, non-Salaried as well as Pensioners)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैं होना चाहिए

यह Term Loan जो आप डायरेक्ट बैंक से अप्लाई कर सकते हैं |

यह लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में आपको मिलता है |

इस लोन को लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस आपकी NIL रहती है | और आपको यहां पर कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी होती है \

  • Branch channel
  • Digital channel (Pre-approved through YONO)
  • Target Group : Customers of the Bank such as Salaried, non-Salaried as well as Pensioners
  • Loan facility : Term Loan
  • Disbursement : Credit to Salary/ Pension/ SB account of the customer
  • CIC (CIBIL CV Score) : As per Bank’s internal policy
  • Processing fee : NIL
  • Security : NIL
  • Pre-payment Penalty : NIL
  • Foreclosure Charges : NIL

लोन कितना मिल सकता है

आपको यहां पर कम से कम 25000 और ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक का लोन मिलता है लेकिन यह आपकी एलिजिबिलिटी के ऊपर होता है आपको कितना लोन यहां पर मिलेगा |

यह लो आपके ब्रांच जाकर ही अप्लाई कर सकते हैं लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट के अंदर ही मिलता है

Loan Amount

  • Minimum: Rs. 25,000 & Maximum: Rs. 5 Lakhs as per eligibility
  • Reimbursement facility also available through branch channel
  • The loan will be over and above the existing loans, if any

कितने दिन के लिए लोन मिलता है

यह लोन आपको 60 महीने तक के लिए मिल सकता है |

मोरटोरियम भी मिलता है

जी हां दोस्तों आपको एसबीआई कवच पर्सनल लोन लेने पर 3 महीने का मोरटोरियम भी मिलता है |

Loan Tenure

  • 60 months (including 3 months moratorium)
  • Loan to be repaid in 57 EMIs,
  • including interest charged during Moratorium

ब्याज कितना लगेगा

ब्याज आपको यहां पर केवल 8.50% देना होगा

Rate of interest (Fixed)

  • 8.50% at present
  • (minimum 100 bps lower than similar unsecured product of the Bank)

लोन रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं

दोस्तों लोन की जो इंस्टॉलमेंट है आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक लेकर चली जाएगी |

Repayment Mode

  • Standing Instruction (SI) on the Salary/ Pension/ SB/CA account

लोन अप्लाई कैसे कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपके घर में कोरोना से कोई भी संक्रमित है तो आप किस लोगों को ले पाएंगे और आप यह लोन केवल अपनी एसबीआई ब्रांच आकर ही अप्लाई कर सकते हैं |

आप इस लोन को ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं | लेकिन अगर आप योनो ऐप इस्तेमाल करते हैं |

और आपको Pre-Approved लोन ऑफर मिलता है तो आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपके घर में कोई भी करो ना से संक्रमित हैं तो आप एसबीआई कवच पर्सनल लोन को लेकर अपने घर की मेडिकल एमरजैंसी को दूर कर सकते हैं उम्मीद आपको पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *