sbi emergency loan online apply/instant personal loan on sbi

0
(0)

इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है।

ये इमरजेंसी लोन स्कीम सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है इससे कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इमरजेंसी लोन की सुविधा शुरू की है। यह लोन लेने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि सिर्फ 45 मिनट में ही यह लोन आपको खाते में आ जाएगा। ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है। अगर आपको भी पैसे की जरूरत है तो आप भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


देना होगा कम ब्याज
बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है। यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। आपकी ईएमआई 6 महीने के बाद से ही शुरू होगी। इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा।

ऐसे करें अप्लाई
अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखकर 567676 पर सेंड करें।
अब बैंक की ओर से आपको मैसेज के जरिए बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।
योग्य ग्राहकों को चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा।
इसके लिए आपको इसके बाद एसबीआई के एप में अवेल नाऊ (Avail Now) पर क्लिक करें।
इसके बाद लोन की समय अवधि और अमाउंट सलेक्ट करें।
इसके बाद में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएंगे।

Loading

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About naeem

Check Also

Personal Loan App Instant Online Cash – PaySense : Personal Loan App

0 (0) दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी फाइनेंस कंपनी के बारे में बताने वाले …

7 comments

  1. Bishwajit Barman

    SBI

  2. Munna naat rocket Shillong Meghalaya India

  3. Plzz sir hume lon chiye home ke liye

  4. Baharulislamlaskar

    Loan

  5. Emergency ke liye sir loan chahiye medikal ka dukan kholna hai

  6. Shivaji Gajendra Bhadake

    Mujay buisness lone chaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »