VI डबल डाटा प्लांस 2GB की जगह रोज 4GB डाटा मिलेगा, इस प्लान में पाए 336 जीबी तक का फायदा
टेलीकॉम ऑपरेटर VI (vodafone-idea) की ओर से पिछले काफी वक्त से यूजर्स को डबल डाटा का फायदा दिया जा रहा है , इस स्कीम के साथ यूजर्स को किसी रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डाटा से डबल डाटा मिलता है, उदाहरण के लिए अगर यूजर किसी ऐसे प्रीपेड प्लांस रिचार्ज करवाते हैं जो 2GB डाटा ऑफर करता है तो उन्हें दो की बजाय रोज 4GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा इन बेनिफिट के साथ यूजर्स को 336 जीबी तक का डाटा मिल सकता है की ओर से
699 रुपए का प्लान
₹699 के रिचार्ज करने पर डबल डाटा ऑफर मिलता है इस प्लान में यूजर्स को 2GB के बजाय 4 जीबी डाटा मिलता है, VI का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको मिलता है, इस तरह यूजर को पूरे वैलिडिटी पीरियड में कुल 336 जीबी डाटा इस प्लान में मिल जाता है, इसके साथ ही देश भर में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज सूफी s.m.s. भी इस प्लान में मिलते हैं, यूजर्स को VI Movies & TV के एक्सेस के साथ-साथ MPL कैश और ZOMATO डिस्काउंट बेनिफिट मिलता है,
₹499 का प्लान
वी की ओर से डबल डाटा का फायदा देने वाला दूसरा प्लान है ₹449 का इस प्लान में भी आपको डबल डाटा ऑफर मिल रहा है, इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है इसके साथ ही आपको इस प्लान में 2GB की जगह 4 जीबी डाटा मिलता है, इतना यह प्लान यूजर्स को कुल 224 जीबी डाटा ऑफर करता है, इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज तो फ्री s.m.s. भी इसमें मिलते हैं इसलिए प्लान की तरह इसमें भी VI Movies & TV के एक्सेस के साथ-साथ MPL कैश और ZOMATO डिस्काउंट बेनिफिट मिलता है,
₹299 का प्लान
₹299 के प्लान में भी आपको डबल डाटा ऑफर मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी है 28 दिन यानी आपको यह प्लान 28 दिन के लिए मिलने वाला है इस प्लान में आपको 2GB डाटा ऑफर मिलता है लेकिन अभी आपको यहां पर 2GB की बजाय 4GB डाटा मिल रहा है इस तरह कुल 114 जीबी डाटा यह प्लान ऑफर करता है अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के अलावा इस प्लान के साथ भी यूजर्स को शो s.m.s. फ्री मिलेंगे हर रोज और VI Movies & TV के एक्सेस के साथ-साथ MPL कैश और ZOMATO डिस्काउंट बेनिफिट मिलता है,