Sunday, September 8, 2024
NewsPopular NewsRecent NewsTrending News

SBI घर बैठे देगा है ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं , ऐसे मिलेगी डोर स्टेप बाय

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको बैंकिंग सेवाओं के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की शुरुआत की है इससे आपको फायदा यह मिलेगा कि आप घर बैठे कैश विड्रोल कर सकते हैं कैश जमा कर सकते हैं चेक बुक मंगवा सकते हैं पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मिल जाएगी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की शुरुआत की है, इसे ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी, यानी ग्राहक अपनी कई सारी बैंकिंग सेवाएं अपने घर बैठे ही ले सकते हैं

एसबीआई की इस नई पहल से ग्राहकों को चेक जमा करने पैसे निकाल ले और कैश जमा करने जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सुविधाएं घर बैठे मिल सकेगी, 1 नवंबर 2020 से डोर स्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और उसके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा

एसबीआई नेट बैंकिंग की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है एसबीआई ने लिखा है कि अब ग्राहक को बैंक क्यों जाना जब बैंक खुदा के घर आ रहा है अगर आप भी इन सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठाना चाहते हैं तो बैंक के डोर स्टेप सर्विस के रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो कि बेहद आसान है,

एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 103 7188 और 1881 13721 पर फोन करके आप एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
  • आप www.psbdsb.in वेबसाइट पर जाकर भी आप यह सर्विस बुक कर सकते हैं
  • DSB मोबाइल ऐप के जरिए भी आप डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं

डोर स्टेप बैंकिंग में ईएसआई मिलेगी आपको

  • आप चैट जमा कर सकते हैं
  • आप नई चेक बुक मंगवा सकते हैं
  • आप जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा ले सकते हैं
  • आप 1 दिन में 1000 से 20000 तक कैश निकाल और मंगवा सकते हैं
  • 1 दिन में 1000 से ₹20000 तक कैश जमा करवा सकते हैं
  • सावधि जमा रसीद ले सकते हैं
  • अकाउंट स्टेटमेंट ले सकते हैं
  • ड्राफ्ट या फॉर्म 16 प्रमाण पत्र मंगवा सकते हैं

लेकिन आपको यह सभी सर्विस फ्री नहीं मिलने वाली है, यानी डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं आपको फ्री नहीं मिलेगी

अगर आप डोर स्टेप बैंकिंग की सेवाएं लेना चाहते हैं तो आपको यह सर्विस फ्री नहीं मिलेगी इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ सकता है याद रहे कि बैंक 1 दिन में एक ग्राहक को सिर्फ एक बार ईद और स्टेट बैंक की की सेवा देगा

कितना सर्विस चार्ज लगेगा

सुविधाचार्ज
कैश जमा75 +GST
कैश निकासी75 +GST
चेक जमा75 +GST
चेकबुक स्लिप75 +GST
सावधि जमा0
बैंक स्टेटमेंट0
करंट अकॉउंट स्टेटमेंट100 +GST

तो दोस्तों अगर आप घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोर स्टेप बैंकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो उठा सकते हैं मगर आपको उसके थोड़े बहुत चार्ज देने होंगे चार्ज क्या लगने वाले ऊपर आप देख सकते हैं आपको पोस्ट अच्छी लगे तो 5 स्टार रेटिंग दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *