Paytm यूजर्स ध्यान दें! फेक वेबसाइट कर रही 2000 रुपये कैशबैक का वादा, भूलकर भी ना करें क्लिक
कोरोना वायरस महामारी के आने से पहले ही डिजिटल पेमेंट्स का चलन तेजी से शुरू हो गया था। लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हुए और डिजिटल पेमेंट से काफी मदद मिली।
देश में साइबर फ्रॉड में भी बढ़ोतरी
डिजिटल पेमेंट्स के इस्तेमाल के साथ ही देश में साइबर फ्रॉड में भी बढ़ोतरी हुई और क्रिमिनल्स ने पैसों की ठगी के लिए यूजर्स का फायदा उठाया।
Paytm से जुड़ा एक ऐसा ही स्कैम अब सामने आया है जिसमें पेटीएम यूजर्स को 2 हजार रुपये कैशबैक देने का दावा किया जा रहा है।
नए स्कैम में उन यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है जिन्हें यह पता नहीं है कि फिशिंग वेबसाइट्स कैसे काम करती हैं।
क्रिमिनल्स यूजर्स को कैसे भेजते हे ब्राउज़र नोटिफिकेशन
क्रिमिनल्स यूजर्स को एक ब्राउज़र नोटिफिकेशन भेज रहे हैं जिस पर क्लिक करने से यूजर्स एक फ्रॉड वेबसाइट paytm-cashoffer[dot]com पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं।
Indian Express की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि नोटिफिकेशन किस साइट से भेजा जा रहा है। क्योंकि क्रोम किसी भी साइट से नोटिफिकेशन डिलीवर करने से पहले यूजर से परमिशन मांगता है।
इसका मतलब है कि शायद यह नोटिफिकेशन किसी और साइट से भेजा जा रहा है या फिर एक ऐसी वेबसाइट जिसे यूजर नोटिफिकेशन परमिशन देने के लिए भरोसा करता है।
नोटिफिकेशन में क्या लिखा हुआ होता हे
रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है, ‘Congratulations! you have won Paytm Scratch Card’ एक बार यूजर नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देता है तो उन्हें फेक और फ्रॉड वेबसाइड paytm-cashoffer[dot]com पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।
इस वेबसाइट को बिल्कुल ऑफिशल पेटीएम वेबसाइट की डिजाइन और कलर दिए गए हैं ताकि यूजर्स झांसे में आ सकें।
वेबसाइट पर जो यूजर्स सबसे ऊपर यूआर अड्रेस बार में इस नॉन-ऑफिशल URL को नोटिस नहीं करते हैं, उन्हें एक मेसेज मिलेगा।
जिसमें कहा गया है कि उन्होंने 2000 रुपये कैशबैक जीता है और इसके साथ स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ एक बड़ा नीले रंगे का बटन मिलेगा जिस पर Send Reward to Paytm लिखा है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कैम सिर्फ मोबाइल फोन पर काम करता है जिसका मतलब है कि इस फेक वेबसाइट के पीछे काम कर रहे स्कैमर्स मोबाइल यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं।
बता दें कि इस कंप्यूटर पर इस यूआरएल को टाइप करते वक्त यूजर स्कैम वेबसाइट की जगह सीधे ऑफिशल पेटीएम वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है।
यूजर्स को सलाह है कि इस फ्रॉड वेबसाइट पर विजिट ना करें और ना ही अपने कॉन्टैक्ट्स को ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करें।