Sunday, December 1, 2024
Credit CardTrending News

HDFC bank Credit Card जल्दी होंगे मिलना शुरू Good News

HDFC Bank Credit card ban : HDFC bank इस क्षेत्र में बाजार का अगुआ था साथ ही बैंक पर किसी

भी तरह की नई डिजिटल पेशकश क्रेडिट कार्ड लाने पर भी दिसंबर 2020 में रोक लगाई गई थी.

HDFC Bank Credit card ban : एचडीएफसी बैंक HDFC Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर

और चीफ एग्जिक्यूटिव (CEO) शशिधर जगदीशन ने कहा कि बैंक ने टेक्नोलॉजी

से जुड़े भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 85 प्रतिशत निर्देशों का अनुपालन पूरा कर लिया है.

नए Credit card (HDFC Bank credit card ) जारी करने पर लगी रोक को हटाने को लेकर गेंद अब रिजर्व बैंक के पाले में है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक, शशिधर जगदीशन (शशिधर जगदीशन) ने

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक के कार्यकारी प्रमुख के तौर पर उसकी

पहली वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी को लेकर जांच पूरी हो

चुकी है. केंद्रीय बैंक अब HDFC bank के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई को हटाने के समय को लेकर स्वतंत्र रूप से विचार करेगा.

दिसंबर 2020 में बैंक पर क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी थी रोक


एचडीएफसी बैंक में टेक्नोलॉजी से जुड़ी खामियों के चलते रिजर्व बैंक ने दिसंबर,

2020 में ऋणदाता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा

नए Credit Card (HDFC Bank credit card) जारी करने पर रोक लगा दी थी.

एचडीएफसी बैंक इस क्षेत्र में बाजार का अगुआ था.

साथ ही बैंक पर किसी भी तरह की नई डिजिटल पेशकश लाने पर भी रोक लगाई गई थी.

को यकीन है कि एक समय, आरबीआई रोक को हटा लेंगे


खबर के मुताबिक, जगदीशन ने कहा कि हमने रिजर्व बैंक की सलाह

और गाइडलाइंस का पालन करते हुए टेक्नोलॉजी को लेकर की जा रही हमारी कार्रवाई के

लिहाज से एक मिसाल पेश की है. इस समय तक हमने एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया है.

हमसे जो अपेक्षित था, उसका करीब 85 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि गेंद अब नियामक के पाले में है. वे जैसा ठीक समझेंगे,

वे जैसे देखेंगे कि हम सही राह पर है, मुझे यकीन है कि एक समय, वे रोक को हटा लेंगे.

मार्कट में क्रेडिट कार्ड


दिसंबर 2020 में जब एचडीएफसी बैंक पर क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर बैन लगा था,

उसी महीने प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक 70 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे था.

लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अगले महीने यानी

जनवरी 2021 में आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट हिस्सेदारी में 38 प्रतिशत की गिरावट आई.

इसके अलावा एसबीआई कार्ड और एक्सिस बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी करने में आगे रहे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *