Saturday, December 21, 2024
Latest NewsRecent NewstechnologyTrending News

Google Android 12 Lounch: गूगल के नए Android 12 से पूरी तरह बदल जाएगा आपके फोन इस्तेमाल करने का अनुभव

आखिरकार लॉन्च हो गया है एंड्रॉयड 12 (Android 12) . गूगल ने अपने Google I/O 2021 इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान कर दिया है और ये कई खास खूबियों के साथ पेश किया है. ये नया OS बड़े और बोल्ड नोटिफिकेशन,क्विक सेटिंग, एडजस्टिंग स्क्रीन लाइट; एडजस्टिंग लॉक स्क्रीन, और कलर स्कीम के साथ आता है. साथ ही इसमें नई विजेट भी दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि Android 12 को सबसे पहले Google Pixel पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसके बाद ही कंपनी इसे बाकी स्मार्टफोन के लिए जारी करेगी. आइए जानते हैं किन खासियत के साथ आया है Android 12, जिससे बदल जाएगा फोन इस्तेमाल करने का एक्सपीरिएंस…

ndroid 12 में खास फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी पर काफी ज़्यादा फोकस किया गया है. आपको बता दें कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी कुछ बदला हुआ मिलेगा, चाहें वह नोटिफिकेशन बार हो या फिर क्विक सेटिंग्स. इस नए OS में एक बड़ी लॉक स्क्रीन क्लॉक मिलेगी. इसके साथ ही ​नए OS में क्विक सेटिंग को भी रिडिजाइन किया गया है.

Android 12 में Google Assistant को लेकर हुआ बदलाव

आपको बता दे गूगल असिस्टेंट एंड्रॉयड फोन का एक ज़रूरी हिस्सा है और इस बार इसे लेकर भी बदलाव किया गया है. गूगल असिस्टेंट का फीचर अब पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करने पर मिलेगा. इसके अलावा क्विक सेटिंग में बड़ा बटन और होम कंट्रोल, और गूगल वॉलेट दिए गए हैं. गूगल दावा कर रहा है कि इस नए OS में यूज़र्स को पहले के मुकाबले काफी फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी

आपको बता दे Android 12 में ChromeOS के साथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है.इसमें यूजर्स एंड्रायन फोन की मदद से Chromebook को अनलॉक कर सकते हैं. क्रोमबुक में यूज़र्स को अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं आपको बतादे कंपनी एक ऐसे टीवी ऐप पर काम कर रही है जो कि एंड्रायड टीवी के साथ काम करेगा. हालांकि फिलहाल इसे लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है

Android 12 में कलरफुल होंगी ऐप्स

Google Android 12 में गूगल नया प्राइवेसी डैश बोर्ड पेश कर रही है, जो यूज़र को बताएगा कि फोन के कौन सी ऐप्ल को किन-किन ऐप्स का एक्सेस मिला है इसमें डैशबोर्ड में गूगल ऐप्स के एक्सेस की भी जानकारी मिलेगी. यहां से यूज़र एक्सेस में बदलाव भी कर सकेंगे. Google Android 12 अलग-अलग ऐप्स को अलग-अलग कलर में दिखाएगा. आपको बता दे इसके अलावा Android 12 कलर पैलेट बना पाएगा जो बैकग्राउंट इमेज को कॉम्प्लीमेंट कर सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *