Recent NewsTrending News

Amazon पर 70% तक के भारी डिस्काउंट पर एसी, फ्रिज और TV खरीदने का मौका, 4 मार्च से Mega Sale

Amazon.in  Mega Home Summer Sale: शॉपिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. ई-कॉमर्स की दिग्गद कंपनी अमेजन (Amazon) अपने इंडिया प्लेटफॉर्म Amazon.in पर 4 मार्च से मेगा होम समर सेल (Amazon Mega Home Summer Sale) शुरू करने जा रही है. इसमें कस्टमर्स को 70 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर होम एप्‍लाएंसेस जैसे एसी, रेफ्रिजरेटर्स, कूलर, टीवी, फर्नीचर, टॉयज और भी कई प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका है. अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कार्ड (Credit Card, Credit Card EMI and Debit Card EMI) पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. यह सेल 7 मार्च, 2021 तक चलेगी.

बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे (Big brand products will also be available)

इस सेल में अफोर्डेबल नो-कॉस्‍ट ईएमआई, एक्‍सचेंज ऑफर्स, शेड्यूल डिलीवरी और इंस्‍टॉलेशन भी ऑफर किए जा रहे हैं. मेगा होम समर सेल में उपभोक्‍ता सैमसंग, एलजी, व्‍हर्लपूल, वोल्‍टास, सिम्‍फनी सहित कई दिग्गज ब्रांड में आकर्षक ऑफर के साथ शॉपिंग कर बचत कर सकते हैं. 

किस पर कितनी छूट (Mega Home Summer Sale)

इस सेल में आप 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्प्लिट इन्‍वर्टर एसी खरीद सकते हैं. साथ ही विंडो एसी 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. अमेजन बेसिक्‍स के स्प्लिट एसी 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे.   

657 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर फ्रिज खरीदने का ऑफर (Offer to buy a refrigerator at an initial EMI of Rs 657)

अमेजन की इस सेल में आप चाहें तो महज 657 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर फ्रिज खरीद सकते हैं. इसमें आपको इनर्जी एफिशिएंसी रेफ्रि‍जरेटर्स महज 13,790 रुपये और कन्‍वर्टिबल रेफ्रिजरेटर्स 21,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस सेल में कंपनियां नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगी. एक्सचेंज पर साइड बाई साइड रेफ्रि‍जरेटर्स पर 12,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं.

TV भी सस्ते में मिलेगा (Discounts on TV)

अगर आप टीवी खरीदने वाले हैं तो यह सेल आपके लिए बिल्कुल सटीक है. इसमें आप अच्छे डिस्काउंट पर एलईडी टीवी खरीद सकते हैं. स्‍मार्ट टीवी पर 30 प्रतिशत तक की छूट है. 32 इंच टीवी पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप प्रीमियम सेगमेंट में टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *