SBI में बच्चों का खुलवाना चाहते हैं सेविंग अकाउंट, ये 4 स्टेप्स करें फॉलो
बैंकों में अब बड़ों के साथ-साथ बच्चों (Minors) के लिए भी कई सेविंग अकाउंट (Saving Account) होते हैं. इन अकाउंट में आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत (Saving) कर सकते हैं.
बच्चों के सेविंग अकाउंट का बड़ा फायदा ये होता है कि इससे उनके लिए धीरे-धीरे बड़ा फंड तैयार हो जाता है. वहीं, बच्चों में वित्तीय अनुशासन विकसित करने के लिए भी बैंक अकाउंट (Bank Account) खुलवाना अच्छा विकल्प रहता है.
अगर आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपने नाबालिग बच्चे (Minor) का सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको 4 आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये कर सकते हैं जमा
एसबीआई बच्चों के लिए दो तरह के सेविंग अकाउंट की पेशकश करता है. इसमें ‘पहला कदम’ 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है. वहीं, ‘पहली उड़ान’ अकाउंट उन बच्चों के लिए है, जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है. ‘पहला कदम’ में बच्चे का अकाउंट माता-पिता के साथ ज्वाइंट अकाउंट के तौर पर खुलता है.
वहीं, ‘पहली उड़ान’ खाता बच्चे के नाम पर ही रहेगा. दोनों ही अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. वहीं, इन अकाउंट्स में ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाने के 4 स्टेप्स
(1)पहले आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें. फिर अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स का विकल्प चुनें.
(2) इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें. फिर आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग अकाउंट का एक पॉप-अप फीचर्स दिखाई देगा. आप इसे बंद कर दें.
(3) इसके बाद एसबीआई योनो (SBI YONO) की वेबसाइट ऑपन होगी. आपको इसमें ओपन ए डिजिटल अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
(4) एक बार फिर अप्लाई नाउ क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. आपकी नजदीकी ब्रांच से कोई कर्मचारी एक बार पूछताछ के लिए आपके घर का दौरा करेगा. आपके बच्चे का सेविंग अकाउंट चालू हो जाएगा. बता दें कि बच्चों के लिए यह दोनों सेविंग अकाउंट ऑफलाइन भी खोले जा सकते हैं.