Saturday, December 21, 2024
Latest NewsNewsPopular NewsRecent NewsTrending News

पेटीएम ने लांच किया स्वदेशी एप स्टोर ,गूगल के साथ विवाद के बाद, भारतीयों को कैसे मिलेगा फायदा यह जाने

पेटीएम ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें गूगल के साथ विवाद के बाद अपना स्वदेशी मिनी एप स्टोर लॉन्च कर दिया है , पेटीएम के एप स्टोर लांच होने से गूगल के प्ले स्टोर को सीधी टक्कर मिलेगी , कंपनी का दावा है कि Decathlon, Ola, Rapido, Dominos Pizza जैसे करीब 300 से ज्यादा एप्स पेटीएम एप स्टोर को जुड़ने जा रहे हैं,

गूगल ऐप स्टोर के नियम सख्त किए

पेटीएम और गूगल के बीच विवाद उस वक्त बढ़ गया जब गूगल प्ले स्टोर की तरफ से पेमेंट एप्स पेटीएम को अस्थाई तौर पर बैन कर दिया गया था, गूगल ने पेटीएम ऐप पर बीते 18 सितंबर को गूगल प्ले स्टोर के नियमों के उल्लंघन और सट्टेबाजी और जुआ जैसी गतिविधियों को बढ़ाने का आरोप लगाया था, इसी तरह के आरोप में पेटीएम के बाद गूगल ने फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Swiggy और Zpmato को नोटिस भेजा गया था, हालांकि अब तीनों ही एप्स की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है

भारतीयों को क्या फायदा मिलेगा

गूगल के साथ विवाद के बाद भारतीय एप डेवलपर्स को देश की प्ले-स्टोर की जरूरत महसूस हुई, ऐसे में पेटीएम की तरफ से मिनी एप स्टोर लॉन्च किया गया है ,पेटीएम के मुताबिक स्वदेशी मिनी एप्स स्टोर से भारतीय एप डेवलपर को फायदा मिलेगा, साधारण शब्दों में कहें तो पेटीएम एप स्टोर में भारतीय एप डेवलपर को 30 फ़ीसदी कमीशन नहीं देना होगा , साथ ही आसान परचेज गाइडलाइन का फायदा मिल सकता है

इसके साथ ही गूगल ने एप परचेज गाइडलाइन में बदलाव का किया ऐलान

आपको बता दे गूगल प्ले स्टोर ने एप परचेज से जुड़ी गाइडलाइन में काफी बदलाव करने का ऐलान किया है , इन बदलाव के बाद डवलपर्स को किसी भी एप्स की खरीद पर कंपनी को 30% कमीशन देना होगा, इसके साथ ही ज्यादातर ऐप को डाउनलोड करने से लेकर सब्सक्रिप्शन खरीदने तक के लिए गूगल की बिलिंग सेवा का इस्तेमाल करना होगा, डवलपर्स को एक app खरीदने पर पर कंपनी को 30% कमीशन देनी होगी, एप डेवलपर को सितंबर 2021 से गूगल बिलिंग पेमेंट सिस्टम का उपयोग करना पड़ सकता है, इसका मतलब है कि डेवलपर्स को अपनी कमाई का 30 % सीता किस्सा जिसका हिस्सा गूगल प्ले स्टोर को देना पड़ता है पड़ सकता है

गूगल पे बिलिंग से जुड़ा अनिवार्य होगा

मौजूदा वक्त में ऐप गूगल प्ले पर 2 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स है, ऐसे ऐप को गूगल पर बिलिंग सिस्टम से जोड़ना अनिवार्य होगा, इसके लिए कंपनी की तरफ से ऐप को भी सितंबर 2021 तक का वक्त दिया गया है, हालांकि गूगल और एप्पल दोनों पर एप्प डवलपर्स की तरफ से आरोप लगता रहा हे की उनकी तरफ से ज्यादा फीस वसूली जाती है

दोस्तों यह आपके लिए पेटीएम की ओर से मिली एक गुड न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *